ग्राम समाचार, भागलपुर। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की वर्चुअल
|
भाजपा नेता पवन मिश्रा |
विधानसभा रैली का आयोजन बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। जिसमें पटना प्रदेश कार्यालय से मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल होंगे। इसके अलावा दिल्ली के मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री भागलपुर के पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसके लिए सुल्तानगंज में मंच तैयार है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग ज़ूम ऐप के माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन घाट रोड स्थित बाबा रेस्ट हाउस में किया जाएगा। जिसमें सभी मंडल से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। पवन मिश्रा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से कार्यक्रम में लाइव जुड़ने की अपील की है।
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें