ग्राम समाचार बिंदापाथर:
झारखंड सीआरपी बीआरपी महासंघ के जामताड़ा, दुमका व देवघर इकाई महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गौतम के नेतृत्व में अपनी मांगो को लेकर नाला विधानसभा के बड़वा गाँव स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। पांच सुत्री माँग पत्र में देश के अन्य राज्यो के भांती झारखंड राज्य में कार्यरत सीआरपी,बीआरपी को वेतन भत्ता व अन्य सुविधाओं को प्रदान करना, 38 वीं कार्यकारणी की बैठक के निर्णायानुसार राज्य में कार्यरत सीआरपी,बीआरपी को सीआरसीसी पद पर समायोजन किया जाय, सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिए गये निर्णय के आलोक में राज्य में 15 वर्षों से कार्यरत सीआरपी,बीआरपी की सेवा समांजन, प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा 13 फरवरी 2018 को प्रथमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठीत कमेटी के द्वारा देश की अन्य राज्यों की सापेक्ष में कार्यरत सीआरपी,बीआरपी के नियामावली, वेतनमान एवं अन्य सुबिधाओं के वारे में निर्णय लिया जाना था जो अभी तक अपूर्ण है, गठित कमेटी को पुन: निर्देश दिया जाय या कमेटी का निर्णय किया जाय, सेवा शर्त एवं नियमावली का अविलम्ब निर्धारण करते हुए कार्यअवधि के दौरना दुर्घटना के शिकार राज्य सरकार द्वारा समुचित ईलाज एवं मृत्युपरांत आश्रितो को उचित मुआवजा प्रदान किया जाय। मौके पर संघ के प्रदेश सचिव जयनंदन कुमार, वरुण राणा, सोमनाथ राय, नूतन झा, प्रभात सिन्हा, मुकेश अंसारी, परिमल मंडल, नितिन कुमार राय, मनोज कुमार राय, अभिजीत झा सहित दुमका, देवघर व जामताड़ा के सीआरपी बीआरपी उपस्थित थे।
हिरेन प्रसाद सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें