ग्राम समाचार बिंदापाथर:
डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो ने फतेहपुर प्रखंड के सिमलढुबी पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में पाटनपुर गाँव में बागवानी व सिचाई कुप, मझलाडीह गाँव में बागवानी, सिमलढुबी गाँव में सिचाई कुप का निरीक्षण किया। वहीं मझलाडीह गाँव में चौदहवीं वित्त के तहत बनाए गए सड़क का भी निरीक्षण किया। डीआरडीए निदेशक ने कार्य में मजदूरों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा। कहा कि कोरोना महामारी में मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर पिताबंर जल संवृद्धि योजना, पोटो हो खेल विकास योजना प्रारंभ किया गया है। योजनाओं के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकेगा। पंचायतों में बागवानी योजना प्रारंभ किया गया है, उसके बाद मिश्रित बागवानी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर बीपीओ वाणीब्रत मित्र, कणीय अभियंता गंगाराम मंडल, सिमलढुबी के मुखिया हरेन्द्र पुजहर, पंचायत सचिव गौर यादव, रोजगार सेवक गौतम रुइदास आदि उपस्थित थे।
हिरेन प्रसाद सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें