![]() |
रेवाड़ी में अपनी मांगो को लेकर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह को ज्ञापन सौंपते इंजिनीयर्स। |
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा रेवाड़ी जॉन के विभिन्न विभागों में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में भाग लिया था अब जन स्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग द्वारा तबादला सूची जारी की है जिसमें कनिष्ठ अभियंताओं ने अपने पसंद के जो स्टेशन ऑनलाइन पोर्टल पर भरे थे वहां उनका तबादला न करके अन्य किसी जगह पर कर दिया गया है तथा कई मामले तो ऐसे हैं जहां एक कनिष्ठ अभियंता जिसके कम अंक थे उसका तबादला कर दिया है जबकि उसी स्टेशन के लिए ज्यादा अंक वाले कनिष्ठ अभियंता ने ऑनलाइन पोर्टल पर उसी स्टेशन के लिए आवेदन किया हुआ था, इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पोर्टल में अनेक कमियां हैं तथा इस कोरोना जैसी महामारी के समय में सरकार द्वारा तबादला सूची जारी कर दी गई जिसके लिए कनिष्ठ अभियंताओं में भारी रोष है।
![]() |
सरकार ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में एकजुट होकर ज्ञापन सौंपते डिप्लोमा इंजिनीयर्स। |
इस ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिला कार्यकारिणी अपने-अपने जिले के प्रत्येक विधायक मंत्री एवं सांसद को ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करवाने के लिए ज्ञापन सौंपे। इसी कड़ी में आज सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल एवं विधायक कोसली लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी जॉन के जिला प्रधान महेंद्र सिंह यादव व राज्य महासचिव प्रीतम यादव व राज्य सचिव अशोक डागर ने ट्रांसफर पॉलिसी रद्द करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
![]() |
रेवाड़ी में अपनी मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल को ज्ञापन सौंपते इंजिनीयर्स। |
सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला कार्यकारिणी को आश्वस्त किया है कि यह मामला पहले से उनके संज्ञान में है और वे इस विषय में माननीय मुख्यमंत्री से बातचीत कर इस ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को कोरोना जैसी महामारी के संकट को देखते हुए रद्द करवाने के लिए अनुरोध करेंगे। इस मौके पर सर्कल सचिव अजय कुमार, पवन यादव, सुनील, संजय, महेंद्र सिंह, रोहित आदि कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें