 |
मसलिया के रांगाटाँड तिरछे मोड़ के पास घटना के बाद भीड़ स्थानीय लोगों व मौके पर मसलिया पुलिस प्रसासन |
ग्राम समाचार ,दुमका । मसलिया थाना क्षेत्र फतेहपुर-पालाजोरी सड़क के रांगाटाँड मोड़ के पास सड़क सोमवार को दुर्घटना में एक व्यकि की मौके पर ही मौत,अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक एक एचएफ डीलक्स बाइक में तीन युवक सवार होकर अपने गांव बिक्रमपुर व पहरूडीह लौट रहा था। कि रांगाटाँड गांव के पास तेज घुमावदार मोड़ होने के कारण गाड़ी असंतुलित हुआ और नीचे खाई में जाकर गिर पड़ा। जिससे मौके पर पहरूडीह निवासी सीनालाल हंसदा उम्र 40 की मौके पर मौत हो गई। वहीं मसलिया के विक्रमपुर के दोनों भाई रामकृष्ण टूडू उम्र 25 व संजय कुमार टुडू को गंभीर चोटे आई है । रामकृष्ण टूडू को होश आया है। वहीं संजय कुमार टुडू यह उसी अवस्था में पड़ा हुआ है। ये लोग बेंगलुरु से काम कर मसलिया स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 14 दिन क्वराइनटाईन में गुजार कर अपने मालिक बड़ा डुमरिया स्थित मुबारक अंसारी के पास पैसा लेने पहुंचा था। पैसा तो मिला नहीं उसी से खिन्न अवस्था में लौट रहे घुमावदार तिरछा मोड़ के पास यह हादसा हुआ। मौके पर उप प्रमुख कादिर रजा ने बताया की अगर रेलिंग रहती तो शायद जान नहीं जाती। इस जगह पर आए दिन घटना घटती रहती है । बिजी सड़क होने के बाबजूद भी रेलिंग नहीं दिया गया। एंबुलेंस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की तड़प तड़प कर व्यक्ति की जान चली गई कई बार फोन लगाया गया पर एंबुलेंस 108 बिजी बता कर नहीं पहुंचे। लोगों ने मसलिया में दो एंबुलेंस की मांग भी की है। ताकि ऐसे तड़प रहे लोगों के लिए सरकार द्वारा निशुल्क एंबुलेंस मुहैया ससमय हो सके । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर मसलिया पुलिस प्रशासन ने ही अपने वाहन पर दोनों घायलों को बैठाकर हॉस्पिटल सदर अस्पताल भेजा । वही मृत व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
केसरीनाथ यादव,ग्राम समाचार मसलिया( दुमका )
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें