अरविंद ओझा |
ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया अंचल के सीओ के रूप में शनिवार में अरबिंद कुमार ओझा ने पदभार ग्रहण किया.अनुमंडल पदाधिकारी सह मसलिया अंचल अधिकारी महेश्वर महतो से अरबिंद कुमार ओझा ने पदभार ग्रहण किया.बता दे कि श्री ओझा 5 मार्च 2011 को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मसलिया के रूप से योगदान किया था. ओर 4 मार्च 2014 तक मसलिया में रहे थे.पुनः मसलिया के अंचल अधिकारी के रूप मे योगदान करने से मसलियावासियों में खुशी का माहौल है.
केसरीनाथ,ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें