ग्राम समाचार गिरिडीह
वनों की अंधाधुंध कटाई रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश
रेंजर द्वारा सरियावासियों को रावण का वंशज कहे जाने पर माँगी माफी
सरिया(गिरिडीह)रविवार को हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ स्मिता पंकज सरिया पहुँची । जहाँ उन्होंने सरिया स्थित वन प्रक्षेत्र कार्यालय के अधिकारियों व वनरक्षियों से बातचीत की तथा उन्होंने वनों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए आवश्यक कदम उठाने को कहा ।
इसके बाद डीएफओ पूरी टीम सहित परसिया व बगडो जंगल पहुँची , वहाँ उन्होंने पिछले दिनों आयी आँधी तुफान से वनों को हुए नुकसान और कटे हुए पेडों को देखा । इन्होंने कहा कि सभी वनरक्षी और अधिकारी नियमित रुप से क्षेत्र का पेट्रोलिंग करें और वनों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठायें । साथ ही ग्रामीणों और वनसमितियों को जागरुक कर उनका सहयोग भी लें । इस दौरान डीएफओ ने ग्रामीणों से भी बात किया ग्रामीणों ने कहा कि अगल बगल के दबंग किस्म के लोग वनों में पेडों की कटाई करते हैं,और विरोध करने पर उल्टे झगडा भी करते हैं
,इसपर डीएफओ ने कही कि पेड हमें जीवन देता है,इसके महत्व को समझें और वनों की रक्षा में सहयोग करें । जो जोर जबरदस्ती करते हैं उनकी सूचना हमें दें,उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इस दौरान विश्व सनातन संघ के विकास मंडल ने डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपा ,जिसमें सरिया वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी द्वारा सरियावासियों को रावण का वंशज कहे जाने पर आपत्ति जताई गयी थी । इसपर डीएफओ ने कहा कि सरिया समेत पूरे गिरिडीह जिले के लोग बहुत अच्छे हैं,रेंजर द्वारा ऐसा कहा गया है तो वह सरासर गलत है,और मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । दूसरी ओर इस मामले को लेकर रेंजर अभय कुमार सिन्हा ने भी खेद प्रकट करते हुए माफी माँगा है । डीएफओ ने कहा कि वनों की सुरक्षा के साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मिलों के खिलाफ अगले सप्ताह से जोरदार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा । फिलहाल अवैध आरा मिलों को चिन्हित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया । विदित हो कि क्षेत्र के जंगलों में हो रहे पेडों की कटाई पर सवाल पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर शनिवार को रेंजर अभय सिन्हा ने सरियावासियों को रावण का वंशज कहा गया था ,जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश थी । लोगों ने उच्च अधिकारियों तक ये बातें पहुँचायी । जिसके उपरांत रविवार को डीएफओ पहुँची और स्वयं क्षमा माँगते हुए उक्त अधिकारी को भी फटकार लगाया ।
- बिनोद कुमार, ग्राम समाचार, सरिया गिरिडीह
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें