|
भोजन करते जिले के लाभुक |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 30.06.2020 को गोड्डा जिला के सभी 09 प्रखंडों के 198 पंचायतों में 369 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 7106 असहाय एवम् बेसहारा, 10719 अतिगरीब, 1445 दिव्यांग/ वृद्ध कुल मिलाकर 19270 लाभुकों को दोपहर का भोजन खिलाया गया। जिसमें 11145 महिला और 8125 पुरुष शामिल है। इससे 842 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है। कोविड -19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, असहाय, विधवा, मज़दूर, वृद्ध, जरूरतममंद, दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है जो की काफी प्रशंसनीय है। साथ ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा जा रहा है| खाने से पहले तथा खाने के बाद सभी को साबुन एवम् हैंडवाश से हाथ धुलवाया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल के दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दीदी किचन के सफल संचालन हेतु इन सखी मंडल के दीदियों को जेएसएलपीएस के जिला एवम् प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों की और से हरसंभव सहयोग एवम् मार्गदर्शन किया जा रहा है।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें