ग्रामीण को जागरूक करते हुए |
भ्रमण के दौरान केटीएस ग्रामीणों से मिली, उनका हाल जाना और ग्रामसभा कर लोगों को विभिन्न प्रकार के बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों यथा, कालाजार, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया, फैलेरिया, कोविड-19 आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं लोगों को जागरूक करते हुए इसकी पहचान, रोकथाम और उपचार के विषय में बताया। इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं विभाग के कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं आवश्यक निर्देशों का भी अनुपालन किया। तदोपरांत केटीएस ने संबंधित एएनएम एवं सहिया से मुलाकात की और उनसे संभावित रोगियों की जानकारी ली।
उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग गोड्डा द्वारा घर घर रोगियों की खोज की जा रही है, संभावित रोगियों की जाँच कर विभाग द्वारा उनका निशुल्क इलाज भी किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें