Hisar News : हिसार के बालसमंद में मार्किट कमेटी सचिव और भाजपा नेत्री विवाद का मामला गर्माया

  

ग्राम समाचार न्यूज़ : हिसार : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने अपने साथियों सहित अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा दिया गया धरना व मार्केट कमेटी कार्यलय में मार्केट कमेटी के कार्मचारियों द्वारा दिया गया धरने में पहुचकर धरने का समर्थन किया। उसके उपरान्त मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह से महाराजा अग्रसैन सामान्य हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे। सचिव सुल्तान सिंह ने व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को भाजपा नेत्री द्वारा मारपीट करने की घटना की पूरी जानकारी दी। सचिव सुल्तान सिंह ने बताया यह मारपीट करने की घटना प्री प्लानिंग थी। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह और भाजपा नेत्री के बीच हुए इस टकराव की कड़े शब्दों में निंदा की और सरकार से इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई की मांग की। 
                                   
गर्ग ने कहा अगर ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ऐसी घटनाएं होंगी तो भला कौन काम करेगा। सरकारी अधिकारियों ने कोरोना महामारी मे रात-दिन जनता की सेवा की है। सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट व गाली गलौज करना किसी भी तरह उचित नहीं है। सरकारी कर्मचारी हमारे देश व प्रदेश के सम्मानित नागरिक है। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ खड़ा है। प्रदेश में किसी भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ज्याति सहन नहीं की जाएगी और ज्याति होने नहीं देंगे। हर ज्याति के खिलाफ हर अंदोलन में व्यापार मंडल साथ खड़ा है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें