फोटो- ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए विधायक व ग्रामीण।
ग्राम समाचार जामताड़ा:
ग्राम समाचार नारायणपुर: शनिवार को विधायक डॉ इरफान अंसारी के द्वारा पबिया ग्राम पंचायत के मंडल टोला में एक दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था ।इस समस्या से निजात पाने के लिए जैसे ही गांववालो ने विधायक से सम्पर्क किया, तुरंत विधायक के पहल से उनको पुनः 100 केबी का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया। यानी 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर लग गया। साथ ही ग्रामीण के लोगों का बहुत पहले लंबित मांग थी इस गांव का नए सिरे से विद्युतीकरण करना जो विधायक ने आज पूर्ण किया। पूरे गांव में पुराने बिजली की तार को बदलकर नए तार लगवा दिया गया ताकि ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके। आगे विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की परेशानी हो, समस्या हो तो उसके निदान हेतु हमें अवश्य फोन करें। हम यथासंभव समस्या निवारण हेतु पहल करेंगे। आगे ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई नेता कोरोना महामारी के डर से घर से निकलते नहीं हैं, तब हमारे विधायक जी क्षेत्र के लोगो को समस्या का समाधान कर रहे थे। गांव गांव जाकर राशन की व्यवस्था कराती रहे ।हमें नाज है हमारे विधायक पर,साथ ही मंडल टोला के लोगो ने विधायक जी को साधुवाद दिया और कहा की आप इसी तरह लोगों की सेवा करते रहें। मौके पर अभय पांडेय प्रभु मंडल, मो इरशादुल आरसी, कमाल, नसीम, शंकर मंडल, श्रीकांत मंडल उपस्थित थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें