ग्राम समाचार जामताड़ा:
रविवार को भाजपा वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बाजार रोड जामताड़ा स्थित सोनाली वस्त्रालय के निकट हुए सप्लाई पाइपलाइन में जाम हुए पाइप की मरम्मती के काम को देखने पहुंचे। बताते चलें कि पिछले दिनों नगर वासियों के द्वारा पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल को सप्लाई पानी ना आने की खबर दी गई थी जिस पर पूर्व अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करवाते हुए पाइप की मरम्मती का काम नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा शुरू कराया गया। पाइप लाइन कनेक्शन की मरम्मती के दौरान गड्ढे खोदे जाने के कारण आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना लोगों ने दूरभाष के माध्यम से पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल तक पहुंचाया। खबर मिलते ही पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मंडल ने तुरंत स्पोर्ट पर पहुंचकर जल्द से जल्द मरम्मत का काम करवाया एवं गड्ढे से निकले मिट्टी को तुरंत रास्ते से हटवाया। गड्ढे खोदे जाने के कारण नालियों में जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था जिसमें पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल द्वारा संबंधित वार्ड पार्षद निलेश कुमार एवं सफाई जमादार को बुलाकर युद्ध स्तर पर नाली की सफाई करने का निर्देश दिया। मौके पर लोगों द्वारा पूर्व अध्यक्ष एवं संबंधित वार्ड पार्षद को हृदय से धन्यवाद दिया गया। मौके पर कुणाल सिंह, सुप्रतीक सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें