Jamtara News वर्चुअल रैली पर भड़के इरफान कहा जब पूरा देश कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहा तो दूसरी तरफ भाजपा वाले राजनीतिक गतिविधियों में लगे हुए हैं


ग्राम समाचार जामताड़ा:

केंद्र सरकार के गलत निर्णय के कारण पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल

भाजपा वाले वर्चुअल रैली ना कर दिल्ली जाकर मोदी जी से झारखंड की वस्तु स्थिति से अवगत कराएं और आर्थिक पैकेज लाएं

बाबूलाल मरांडी को बड़ा और सिद्धांतवादी नेता मानता था लेकिन ये बड़े ही स्वार्थी निकले

भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली पर जमकर भड़ास निकालते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जी को शर्म आनी चाहिए। ऐसे समय में जब पूरा देश कोर्णाक संक्रमण काल से उबर नहीं पाया है तो दूसरी तरफ भाजपा वाले राजनीतिक गतिविधियों में जुट गए हैं। खासकर झारखंड में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या पूरी तेजी से बढ़ रही है और संक्रमण चरम पर है तो दूसरी तरफ भाजपा वाले नेतागिरी से बाज नहीं आ रहे। केंद्र सरकार के गलत फैसलों के कारण आज पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाती जिसका खामियाजा पूरे देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता का गुस्सा उबाल पर है। पूरे लॉक डाउन पीरियड में भाजपा कि नेता बंद कमरे में थे और अब थोड़ी बहुत राहत मिली है तो जनता के सुख दुख में खड़ा होना चाहिए था ना की राजनीति।अब भाजपा के नेता वर्चुअल रैली कर जनता के बीच नौटंकी दिखा रहे हैं। भाजपा के नेता को चाहिए था कि ये लोग दिल्ली जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर झारखंड की वास्तविक वस्तुस्थिति को उनके समक्ष रखकर झारखंड को आर्थिक पैकेज दिलाएं। आज झारखंड को आर्थिक सहायता की जरूरत है ना की रैलियों की। आगे विधायक जी ने बाबूलाल मरांडी की राजनीतिक शैलियों पर भी अंगुली उठाते हुए कहा की मैं बाबूलाल मरांडी जी का बहुत सम्मान करता हूं परंतु मैं इनकी राजनीति कभी नहीं समझ पाया। सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए इन्होंने पार्टी बदला और आज उसी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं जिसने उन्हें हर संभव मदद किया। सेकुलर की छवि दिखा कर जनता से वोट ठग लिया और जब पद लेने की बात आई तो भाजपा में भाग गए। यह कभी भी भरोसेमंद नहीं रहे। मैं इन्हें एक बड़ा सिद्धांतवादी नेता मानता था लेकिन यह तो बड़े ही स्वार्थी निकले। लेकिन मैं कहना चाहता हूं की आने वाले समय में इनका राजनीतिक पतन अवश्य होगा। आगे विधायक जी ने कहा कि मैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह करूंगा की वह भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेताओं को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराएं क्योंकि जब जनता मुसीबत में थी भाजपा के नेता 3 महीने बंद कमरे में पिकनिक मना मना रहे थे। जनता किस हाल में है कभी सुध नही । और अब जब जनता को आर्थिक सहायता की आवश्यकता है  तो यह लोग वर्चुअल रैली निकाल रहे हैं । मुझे शंका है कि यदि यह लोग जनता के बीच जाएंगे तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है ,और जनता का आक्रोश झेलना पड़ सकता है। जनता भाजपा की नीतियों से काफी गुस्से में है। झारखंड वासी भाजपा की नीतियों को भलीभांति समझ चुके है।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति