फोटो- विधायक से मिलकर अपने समस्य को बताते पारा शिक्षक।
ग्राम समाचार जामताड़ा:
शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा का एक शिष्टमंडल विधायक डॉ इरफान अंसारी से मिलकर पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए आगामी 9 जून को रांची में नियमावली को लेकर होने वाले विभागीय बैठक को बारीकी से जानकारी देते हुए। पारा शिक्षकों ने बताया बहुत दिन बीत गया है अब पारा शिक्षकों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है। लगातार पारा शिक्षक काल के गाल में समा रहे हैं। इसलिए पूर्व दिनों के हुए वादे के मुताबिक सरकार के बनने के क्रम में जो वादा किया गया था। आप लोगों के द्वारा 65000 पारा शिक्षकों को स्थायी कर वेतनमान सहित अन्य समस्या जैसे अप्रशिक्षित एनसी टेट का एव जामताडा जिला में गलत युक्तिकरण का निराकरण कर पूर्णाहुति किया जाए। 9 जून को ही शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आप भी अपनी भागीदारी को निभाते हुए हम लोगों की समस्या का निराकरण कराऐ। अब इस समस्या को ज्यादा दिन टालना उचित नहीं है। सभी बातों पर विधायक ने सकारात्मक पहल की। आगे पारा शिक्षकों ने विधायक से कहा कि रांची में रहकर पारा शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर समस्या के निराकरण की बात कही। शिष्टमंडल में मोर्चा के नीलांबर मंडल, सुमन कुमार, रविंद्र सिंह, सबीर अंसारी, उदय किशोर, अजीत सिंह, कमाल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें