ग्राम समाचार जामताड़ा:
सरकार द्वारा लॉक डाउन 5.0 की अवधि 30 जून तक बढ़ाने एवं इस लोक डाउन में दिए गए छूट को देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि की संभावना हो सकती है। संक्रमण में वृद्धि होने की संभावना के कारण नगर पंचायत जामताड़ा के अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी के नेतृत्व में दोबारा नगर को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि इस लॉकडाउन में दिए गए छूट के कारण वायरस के संक्रमण में वृद्धि होने की संभावना हो सकती है इसीलिए जामताड़ा नगर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है खासतौर पर उन जगहों पर जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा है। इसी क्रम में आज नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मंडल द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा सैनिटाइज किए जाने की समीक्षा की गई। मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मंडल ने सफाई कर्मियों को अपनी सावधानी बरतते हुए अपने दायित्व का पालन करने का निर्देश दिया। श्री मंडल ने सफाई कर्मियों दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अभी संक्रमण की संभावना ज्यादा होने के कारण सैनिटाइजर का काम काफी दायित्व एवं गंभीरता से करना होगा। मौके पर श्री वीरेंद्र मंडल ने आम लोगों से अपील की कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले एवं बाहर निकलते समय मास्क, गमछा, रुमाल आदि का उपयोग करें। उन्होंने आम लोगों को बार-बार समय अनुसार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का भी सलाह दिया। उक्त कार्यक्रम में नगर के सभी वार्ड पार्षदों ने मिलकर सेनीटाइज के काम को काफी गंभीरता से लेते हुए पूरे नगर को सैनिटाइज एवं साफ सुथरा करने का दायित्व लिया।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें