ग्राम समाचार जामताड़ा:
लॉक डाउन 5.0 में दिए गए छूट एवं रियायतों से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण में वृद्धि होने की संभावना हो सकती है। इसी चुनौती को लेकर रविवार दुलाडीह स्थित नगर भवन जामताड़ा में नगर पंचायत जामताड़ा के अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास, नगर के सभी वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत जामताड़ा के कर्मचारियों के साथ बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि इस लोक डाउन में संक्रमण की वृद्धि होने की संभावना ज्यादा है, इसी कारण पूरे नगर मे हो रही सैनिटाइज कार्य को और भी व्यापक रूप से करने का काम किया जा रहा है। अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने निर्देश दिया कि सैनिटाइजेशन का काम उन जगहों पर ज्यादा गंभीरता से हो जहां भीड़ होने की संभावना ज्यादा रहती है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने भी नगर पंचायत जामताड़ा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार सैनिटाइजेशन का काम काफी गंभीरता से करना है, इसी क्रम में उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को भी अनुरोध किया कि वे समय देकर अपने अपने वार्ड को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवाएं। बैठक में आने वाले मानसून में होने वाली सफाई को लेकर चुनौतियों पर भी चर्चा हुई तथा सफाई कर्मियों का वार्ड वार टीम गठन कर नाली की समुचित सफाई कराने का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने नगर के सभी लोगों से अपील की कि वे बिना जरूरत के बाहर ना निकले, रंग बाहर निकलने से पहले मास्क, गमछा, रुमाल इत्यादि को पहने। बाहर निकल कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। श्रीमती रीना कुमारी ने लोगों से बार बार साबुन से हाथ धोने का अपील किया। श्रीमती रीना कुमारी स्वच्छ जामताड़ा स्वस्थ जामताड़ा का भी नारा लगाया।
अरविंद, ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें