ग्राम समाचार कुंडहित:
मंगलवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित में भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत,संताल के बेटे जिन्होंने 'मरांगबुरू' और देवी 'जोहेरा एरा' से आशीर्वाद प्राप्त कर "करो या मरो, अंग्रेज़ों हमारी माटी छोड़ो।" जैसे हुंकार भरी नारे के साथ संताल परगना में अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू कर अंग्रेजी हुकूमत को संताल में तार तार कर दिये। ऐसे अमर योद्धा शहीद सिदो-कान्हू को संताल हूल दिवस के गौरवशाली मुहूर्त में हूल जोहार एबम शत् शत् नमन।
श्रद्धांजलि अनुष्ठान में झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा "बाटुल"के अलावे रोवी बादयकर , मनशांति बादयकर , अन्नागोपाल मंडल, विधानसभा मीडिया प्रभारी कुन्दन गोस्वामी,जयदेव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें