ग्राम
समाचार मिहिजाम:
मिहिजाम
थाना अंतर्गत क्षेत्र के लिए यह राहत भरी खबर है कि अभी तक मिहिजाम नगर में कोई भी
व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। मालूम हो की 7 जून रविवार को भारत माता
मंडप कोरेन्टीन केंद्र से दो कोरोना संदिग्ध मिलने से नगर में भय का माहौल बन गया
था वहीं जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस
संदर्भ में जिला प्रशासन,
मिहिजाम थाना, नगर परिषद व विभिन्न सामाजिक
कार्यकर्ता द्वारा सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा व सावधानी बरतने के
दृष्टिकोण से मिहिजाम थाना द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में माइकिंग कर मास्क
पहने व शारीरिक अलगाव को ले जागरूकता किया जा रहा है। जिससे वैश्विक महामारी कोविड-19
के परिदृश्य व्यापक स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा व सावधानी अपनाकर अपने तथा अपने
परिवार के जीवन को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें