ग्राम
समाचार मिहिजाम:
मिहिजाम
थाना क्षेत्र अंतर्गत गेसिंग से संलिप्त लोगो को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली
है। कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस
लगातार अभियान चला रही है। इसी को ले मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने जानकारी
देते हुए बताया कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के कालीतल्ला, कांनगोई, चिरेका प्रवेशद्वार 1 नंबर गेट के आसपास बने झोपड़ी, होटलों एवं बगल के तालाब इर्दगिर्द खड़े
होकर एवं बैठकर मोबाइल एवं कॉपी के माध्यम से नंबरों को अंकित करते हुए गेसिंग के
गोरखधंधे को अंजाम दे रहें हैं, जिससे
आम जनमानस में असंतोष व्याप्त है। मिहिजाम वासियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा
है कि अगर भविष्य में ऐसे लोग आपकी होटल या उसके आसपास मिलते हैं या इस तरह के
कार्य करते हुए पाए जाते हैं तो आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को अपने दुकान, होटलों के इर्द-गिर्द रहने ना दे इस तरह के कार्य को करने में मदद ना
करें और ऐसे असामाजिक तत्वों के बारे में अगर आपको कोई जानकारी मिलती है जिसको
सूचना अविलंब मिहिजाम थाना को दें।
रोहित
शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें