ग्राम समाचार मिहिजाम:
बीपीएचओ ने माटी कला बोर्ड के गठन हेतू मुख्यमंत्री से किया आग्रह
बीपीएचओ राष्ट्रीय संगठन ने की अवधेश कुमार के अध्यक्ष पद की अनुशंसा
भारतीय प्रजापति हीरोज ओर्गनाइजेसन, (बीपीएचओ) झारखंड के संघठन सचिव कैलाश पंडित ने कहा की बीते तीन साल पहले झारखंड माटी कला बोर्ड गठन हुआ था, इस गठन से कुम्हारों को किसी प्रकार से काई लाभ नहीं पहुंचा, बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी/सदस्यों ने हम कुम्भारो की कोई सुध नहीं ली और न ही कुम्हार भाईयों-बहनों को बोर्ड की ओर से कभी कोई सहायता मिला। जिसको लेकर कैलाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा की माटी कला बोर्ड का पुनः गठन जल्द से जल्द किया जाए तथा वर्तमान में देवघर के जनप्रिय नेता अवधेश कुमार, जो एक जुझारू, कर्मठ, एवं सभी की चिंता करने वाले है, उनको माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष पद दिया जाय, इसकी मांग राष्ट्रीय संगठन बीपीएचओ ने मुख्यमंत्री से किया है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें