ग्राम समाचार मिहिजाम:
रविवार को मिहिजाम थाना प्रभारी द्वारा पूरे मिहिजाम थाना क्षेत्र में मास्क पहनने व शारीरिक अलगाव के पालन हेतु माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। माइकिंग के दौरान थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि कोविड19 के दुष्प्रभाव से बचने हेतु सभी सावधानी व सुरक्षा के नियमों का पालन करने में सहयोग करें। राशन दुकान, फल, सब्जी बाजार व अन्य प्रतिष्ठानों में शारिरिक अलगाव का अनुपालन बेहद आवयशक है। कोरोना के संक्रमण के कड़ी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित नियमों का पालन कर लोग अपना तथा अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी से बचा सकते हैं। वहीं प्रभारी ने बताया कि जो भी लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें