ग्राम समाचार मिहिजाम:
मिहिजाम के कोरेन्टीन केन्द्र से दो कोरोना संदिग्ध मिलने से स्वास्थ्य कर्मी हरकत में आई जिसको भारत माता मंडप कोरेन्टीन केंद्र से जामताड़ा जिले के उदल बनी कोविड अस्पताल सरकारी एंबुलेंस 108 से ले जाया गया। जामताड़ा कार्यक्रम मैनेजर रणधीर शर्मा ने बताया कि एक राजस्थान के भरतपुर से है जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 25 मई को भारत माता कोरेन्टीन केंद्र आया। दूसरा भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 26 मई को बिहार के मोकामा जिले से आया जो कि पटना में अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने गया हुआ था बताया जाता है कि दोनों क्रमशः कांनगोई एवं मालपाड़ा शमशान रोड मिहिजाम के ही हैं। 7 जून को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने व बुखार के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए पूरी सतर्कता व सुरक्षा के व्यापक मापदंड अपनाकर एम्बुलेंस द्वारा कोविड अस्पताल जामताड़ा ले जाया गया। वही सीएसई जामताड़ा अमित कुमार ने बताया कि कोविड अस्पताल जामताड़ा में अत्याधुनिक कोविड-19 संक्रमण जांच मशीन लगाई गई है, जहां 1 दिन में स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट आ जा रही है। जिससे जामताड़ा जिले के लिए बहुत खुशी की बात है। वहीं इससे पूरे जामताड़ा को बहुत सहूलियत मिलेगी।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें