Nala News (Jamtara) जामताड़ा के नाला में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, प्रशासन ने कोविड अस्पताल में कराया भर्ती

     फ़ोटो- कोरोना पॉजिटिव को क्वॉरेंटाइन सेंटर से हॉस्पिटल ले जाती एंबुलेंस
ग्राम समचार नाला:
कस्तुरबा विद्यालय के कोरेन्टाईन केन्द्र में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की सुचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गई। वहीं जिला मेडिकल टिम द्वारा उक्त दोनों मरीजों को कोविड अस्पताल जामताड़ा के उदलबनी ले जाया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदिया नंद मंडल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि विगत दिन करीब 12 बजे नाला प्रखंड के अफजलपुर पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर गाँव का निवासी जो कि हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में टेक्सटाईल मिल में काम करता था, जिसे कस्तुरबा विद्यालय के कोरेन्टाईन में भर्ती किया गया था। उक्त दोनों भाईयो का स्वेब सैम्पल वहीं लिया गया था। शुक्रवार को उन दोनों का रिपोर्ट आया, जिसमें 23 वर्षीय युवक का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सुचना जिला प्रशासन को मिली। सुचना मिलते ही प्रशासन द्वारा उक्त दोनों युवकों को जामताड़ा कोविड अस्पताल उदलबनी ले जाया गया। बताया जाता है कि एक कोरोना पॉजिटिव तथा दुसरा युवक को कोरोना संदीग्ध पाए जाने के कारण दोनों युवकों को कोविड अस्पताल जामताड़ा में भर्ति किया गया। मालमु हो कि कोरोना पॉजिटिव मिलने की सुचना से क्षेत्र में दहशत सा माहौल फिर से हो गया। हालाकी प्रशासनिक तौर पर सभी प्रकार की एहितियात बरतने की तैयारियाँ व सैनिटाईजेशन का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल, डॉ०सुरेश कुमार, डॉ० रामकृष्ण बाबु, डॉ० पंकज शर्मा सहित जिला मेडिकल टिम के अन्य पदाधिकारी व स्वास्थय कर्मी मौजुद थे।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें