फोटो- अगलगी की घटना से हुई क्षति को दिखाते पीड़ित परिवार के लोग।
ग्राम समाचार नाला:
रविवार को नाला प्रखंड अंतर्गत पंजूनिया पंचायत के पंजुनिया गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से एक व्यक्ति के घर में आग लग गई। मालूम हो कि इस अगलगी की घटना में पंजूनिया गांव के गरीब परिवार परिवार सनत मंडल के घर में रखी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि घटनास्थल पर अग्निशमन पहुंची थी परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।बताया जाता है कि यह अगलगी की घटनाबिजली की शार्ट सर्किट की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि इस अगलगी की घटना में कई सामग्री जलकर राख हो गए, वही इस लॉकडाउन की स्थिति में ऐसे ही परिवार की स्थिति चरमरा गई थी और ऊपर से इस प्रकार की प्राकृतिक दुर्जोग से इस गरीब परिवार की मानो कमर ही टूट गई। घटना की सूचना पाकर एएसआई प्रभु भूषण कुमार के अलावे पंचायत समिति सदस्य निरंजन मंडल स्वच्छता ग्राही काजल मंडल सहित अन्य ग्रामीण पहुंचे।
गौतम ठाकुर, ग्राम समाचार, नाला
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें