Pakur Newa: कोंग्रेस पार्टी ने बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामो में वृद्धि को वापस लेने के लिए किया धरना प्रदर्शन

ग्राम समाचार, पाकुड़। मुख्यालय स्थित सिदो कान्हु मुर्मू पार्क के समीप सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। कोविड -19 के मद्देनजर सुरक्षित दूरी बना कर चालीस की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री उदय लखमानी ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानिया दी है। जहां एक तरफ देश स्वस्थ व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उसपर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफा खोरी कर रही है। मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से कि का रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।प्रदर्शन के प्रभारी ने कहा कि मई,2014 में का भाजपा ने सत्ता संभाली थी उस समय पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46रु प्रति लीटर था।पिछले छः सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78रु प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37रु प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है।चौकाने वाली बात है। कि पिछले छः सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत तथा पेट्रोल के उत्पात शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई। देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाढ़ी कमाई की जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है ।जब कांग्रेस की यूपीए सरकार केंद्र मर सत्ताधीन थी,कच्चे तेल का कीमत 108अमेरिकी डालर प्रति बैरल था, जो 24 जून 2020को गिरकर43.41अमेरिकी डालर प्रति बैरल हो गया , यानि इसके मूल्य में लगभग 60%की गिरावट हुई। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिया है।इस मौके पर  प्रभारी राजेश रंजन, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट, हिमांशु शेखर झा,वरिष्ठ कांग्रेसी समिम इस्लाम,मैनुल हक,जिला उपाध्यक्ष राजू डोकानिया,जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन,असद हुसैन,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन,महाविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह,जिला सचिव कृष्णा यादव,असलम अंसारी, विवेक गास्वामी, कौसर आलम,भगवती गुप्ता, कल्पना सिंह, अस्फा बेवा, विनयशंकर सिंह, विश्वनाथ यादव, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी संतु चौधरी, भीम सिंह, अमीर हमजा, मिथुन मरांडी, सोइब अख्तर, महबूब आलम, सज्जाद मेहना, सद्दाम हुसैन, देवीलाल मुर्मू, अर्नेस्ट हांसदा, मो सरफराज, गोपिन हेंब्रम,अवधेश झा, मंसार शेख, याफोस शेख,कमाल अंसारी, राजकुमार भगत, स्माइल हक,उज्ज्वल हाड़ी ,रामबिलास महतो, मिस्टर अनवर, अविद अंसारी सहित सभी मौजूद थे।

ग्राम समाचार,बिक्की भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति