ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से लॉक डाउन हो जाने के कारण इस संकट की मार सबसे अधिक लाचार व आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो पर पड़ रही है।प्रखंड में भुखमरी की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयाश किया जा रहा है।जिसके तहत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन कार्यक्रम पाकुड़िया प्रखंड के पंचायतों में चल रहा है,जिसमे अनाथ,बेसहारा,दिव्यांग,वृद्धजन,गरीब,अतिगरीब एवं राहगीरों को नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है।रविवार को इसी के तहत बीपीएम मो फ़ैज़ आलम ने जानकारी दी कि 16 पंचायतों के 20 मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्रों द्वारा कुल 1579 जरूरतमंद पुरुषों,महिलाओं एवं बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया।ये दीदी किचन 03 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन चल रहा है जो गरीबो का लॉक डाउन में बहुत सहारा बना है तथा इन केंद्रों में खाना बनाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाना खिलाया जा रहा है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें