Pakur News: 165 वीं हुल दिवस पर अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए विधायक ने कार्यकर्ताओ के साथ रवाना हुए
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर स्थित विधायक आवास से मंगलवार को झामुमो विधायक दिनेश मरांडी के नेतृत्व में 165 वी हुल दिवस को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली लेकर तालपहाडी ,गुम्मामोड़ स्थित सिद्धधु-कान्हू प्रतिमा पर मल्यापर्ण को लेकर रवाना हुए । इस रैली में विशेष कर शोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया ।रैली निकलने के पहले विधायक ने अपने आवास में कार्यकर्ताओं के बीच मास्क बांटे ओर सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस रैली में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए रैली को लेकर गुमा मोड़ स्थित सिद्धधु-कान्हू की प्रतिमा पर पहुँच कर माल्यार्पण करना है ।विधायक ने बताया कि इस हुल दिवस को हमलोग एक संथाल बिद्रोह हुल दिवस के रूप में मनाते है। हुल दिवस 30 जून 1855 ई0 को चार भाइयों सिद्धो कान्हू,चाँद भैरव, ओर उनकी दो बहनों फूलो एवं झानो शहीद हुए थे ।जिस को लेकर आज के दिन हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है । मौके पर इशाक अंसारी, मुसलोदिन अंसारी, विकास साहा, मोतिम अंसारी, जावेद आलम, सुनील टुडू, सर्वजीत सिंह, सुलेमान बास्की सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें