Pakur News: अमड़ापाड़ा 17 प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच कर होमक्वरंटाइन किया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 17 मजदूरों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। मेडिकल ऑफिसर टीम के द्वारा सभी मजदूरों का थर्मल स्क्रिनिग किया गया। सभी मजदूर उत्तरप्रदेश राज्य के सामली जिला से घर वापसी किये हैं। सभी प्रखंड क्षेत्र के मन्ड्रो पहाड़, पाडेरकोला, गौरपाड़ा, कुंडा मटिया गाँव के निवासी है। मेडिकल ऑफिसर टीम ने सभी मजदूरों को होम क्वारंटाईन में रहने की सलाह दी गई। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया। वहीं सभी को घर में फिजिकल दुरी बनाकर रहने की सलाह दी गई। किसी तरह की लक्षण पाए जाने पर तुरंत जारी किए गए नम्बर या नजदीकी सहिया, एएनएम से संपर्क करने के लिए कहा गया। प्राप्तजानकरी के अनुसार सभी प्रवासी मजदूर प्रति व्यक्ति 3000 रुपया बस में किराया देकर घर वापसी हुए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें