ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर असम एवं विभिन्न राज्य सरकार के तर्ज पर झारखंड के पत्रकारों के लिए कोरोना योद्धा के रूप में पच्चास लाख रुपये का जीवन बीमा कराने से सम्बंधित मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के नाम प्रेषित ज्ञापन को सोमवार को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन महेशपुर प्रखंड इकाई के सदस्यों ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में बीपीआरओ एवं अंचल निरीक्षक को सौपा। मौके पर जेजेए महेशपुर ईकाई प्रखंड के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव मु0 नजीर हुसैन, कोषाध्यक्ष देवव्रत कुमार दास मौजूद थे। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख क्या गया है कि देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच कोरोना वायरस ने देश के कई अलग अलग शहरों में पत्रकारों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से सम्बंधित सूचना देने और उन्हें शाहयत पहुँचाने में पत्रकार अग्रिम पंक्ति में है। पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भांति ही मीडिया कर्मी भी समाज में कोरोना योद्धा के भूमिका निभाते हुए। संक्रमण से सम्बंधित समाचारों का संकलन करके आम जनता तक पहुँचा रहे हैं। केंद्र एवं कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया है। कर्नाटक उच्चन्यायालय भी पीआईएल रिट पिटीशन नंबर 6737/2020 दिनांक 15/05/2020 की सुनवाई करते हुए पत्रकारों को कोरोना योद्धा माना है। असम सरकार ने भी पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए 50 लाख जीवन बीमा किया है। ज्ञापन में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड सरकार से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर असम सरकार की तर्ज पर 50 लाख का जीवन बीमा लागू करने मांग की है, साथ ही अनुरोध किया है कि राज्य सरकार प्रत्येक जिला उपायुक्त के माध्यम से पत्रकारों के लिए पीपीई किट, मास्क, फेस सील्ड उपलब्ध कराएं। ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें