Pakur News: अमड़ापाड़ा खूंटी जिला के उलिहातू से 550 किलोमोटर पदयात्रा कर पहुचँगे भोगनाडीह
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा खूंटी जिला बिरसा भूमि के उलिहातू से प्रारंभ छात्र उलगुलान पदयात्रा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को पहुँची. हुल दिवस के अवसर पर उलिहातू से भोगनाडीह तक पदयात्रा 550 किलोमीटर पैदल तय करेंगे. छात्र उलगुलान पदयात्रा का उद्देश्य छठी जेपीएससी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध पदयात्रा निकाला गया. 9 जून से प्रारंभ पदयात्रा में कुल 5 सदस्य पैदल तय करेंगे. पढ़े और हक के लिए लड़े का नारा लेकर भोगनाडीह पहुचेंगे. उक्त पदयात्रा के माध्यम से छठी जेपीएससी की गड़बड़ियाँ को सरकार के समक्ष रखना हैं. वहीं सरकार के समक्ष छः मांगों को रखा हैं. जिसमें छठी जेपीएससी अधियाचना अविलंब वापस लें, आरक्षण नीति पालन करें, नियोजन नीति में सुधार करें, जेपीएससी/जीएसएससी में भ्रष्टाचार बंद करें, सभी परीक्षाओं में समयबद्ध व पारदर्शिता पूर्ण नियुक्ति करें हैं. मौके पर शामिल रीना कुमारी, इमाम सफी, विनोद नायक, गुलाम हुसैन, अमरदीप रावत मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें