Pakur News: अमड़ापाड़ा क्वरंटाइ सेंटर में रह रहे 9 श्रमिकों का ब्लड सेंपल लिया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के पाडेरकोला स्थित प्रोजेक्ट स्कूल में क्वारीनटीन सेंटर से शनिवार को मजदूरों का सेंपल लिया गया। क्वारीनटिन सेंटर में कुल 47 मजदूरों को क्वारीनटीन किया गया हैं।जिसमें कुल 9 मजदूरों का ब्लड सेंपल लिया गया. इस दौरान ब्लड लेने वाले मजदूरों का थर्मल स्केनिंग भी किया गया. पाकुड़ से 3 और अमड़ापाड़ा से 4 स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लड सेंपल लिया. जिसमें पाकुड़ और अमड़ापाड़ा के लेबटेक्नीशियन ने मजदूरों का ब्लड लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें