ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर बिगत 28 अप्रैल 2020 को महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 23 वर्षीय महिला के साथ शादी का प्रलोभन देकर बीते एक साल से यौन शोषण करने के नामजद आरोपीत महेशपुर थाना क्षेत्र के सुहबिल निवासी मिम्माद शेख को थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता शंभू पंडित ने रविवार अहले सुबह में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपीत को रविवार सुबह स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 28 अप्रेल को एक गांव के 23 वर्षिय महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले को लेकर पीड़िता ने 30 अप्रैल शाम को महेशपुर थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के सोहबिल गांव निवासी आरोपी मिम्माद शेख के खिलाफ यौन शोषण करने तथा मारपीट कर जान मारने की धमकी दिए जाने के तहत मामला दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपीत फरार चल रहा था।।जिसे आज अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें