ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के नूनबट्टा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। उक्त घटना बीते 26 जून शाम 7 बजे का है। घटना को लेकर पहला पक्ष के वादी सामुएल किस्कू ने रविवार को महेशपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही आरोपित प्रेमलाल किस्कू, सोनमुनी बास्की, कनकलता किस्कू तथा सोनेलता किस्कू के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर देने के तहत मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में बादी ने उल्लेख किया है कि बीते 26 जून की शाम 7 बजे उसका नाबालिक लड़की बेरोनिका किस्कू को जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा तथा इसी दौरान सभी आरोपितों द्वारा एकमत होकर उसका बेटी बेरोनिका किस्कू तथा वादी सामुएल किस्कू को जान मारने ने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वादी ने उल्लेख किया है कि मारपीट में जख्मी हो जाने तथा इलाज रत रहने के कारण थाना में आवेदन देने में देरी हुई है।
वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादिनी सह पीड़िता सोनमुनी बास्की ने रविवार को महेशपुर थाना में आवेदन देकर नूनबट्टा गांव के आरोपित मोनिका किस्कू, बेरोनिका किस्कू, सामुएल किस्कू, फूलमुनि मुर्मू तथा दानियल किस्कू के खिलाफ एकमत होकर जान मारने की नियत से मारपीट कर जख्मी कर देने के तहत मामला दर्ज करवाई है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें