ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में सोमवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस क्रम में मनरेगा में महिला श्रमिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
विशेषकर हिरणपुर एवं पाकुड़ प्रखंड को इस पर ध्यान देने को कहा और राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को बेहतर करने को कहा।इस क्रम में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन व प्रगति की प्रखंड वार जानकारी ली। स्वीकृत योजनाओं को आन गोइंग करने के लिए निर्देश दिया। कितने में कार्य शुरू हो गया है इसकी जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि जहां गड्ढा हो गया है वहां उर्वरक (मटेरियल) व पौधों की डिमांड संबंधित एजेंसी से करें। उन्होंने चरणबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा ताकि योजना में प्रगति दिखे और तय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। नीलाम्बर - पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत शाक पिट निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। इसमें पाकुड़ प्रखंड का प्रदर्शन बेहतर होने की बात कहीं। से सभी प्रखंडों को भी लक्ष्य के अनुरूप इस दिशा में कार्य करने को कहा। वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत पंचायतों में स्टेडियम निर्माण को लेकर भी सभी प्रखंडों द्वारा बेहतर किए जाने को लेकर संतोष जताया। मौके पर लिट्टीपाड़ा बीडीओ पंकज रवि, पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, अमरापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी, महेशपुर बीडीओ दिलीप महतो, पाकुड़ बीडीओ संतोष प्रजापति समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी , कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें