ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कु चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में रविवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान सभी पंचायतों में आये प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड खोलते हुए उन्हें मनरेगा में अविलंब कार्य देने का निर्देश दिया गया । साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना , नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना , बीर शहीद पोटो हो योजना अंतर्गत प्रति पंचायत लक्ष्य निर्धारित करते हुए मंगलवार तक योजनाओं को स्वीकृत करवाने का निर्देश दिया गया । साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 हेतु एस ई सी सी सूची से लाभुकों का निबंधन जल्द करवाने हेतु आधार, बैंक खाता, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, मोबाइल नंबर आदि कार्यालय में दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया । बैठक में सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पी एम ए वाई प्रखंड समन्वयक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें