Pakur News: हिरणपुर थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में दो अलग-अलग मामला दर्ज
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर में बीते 27 जून को हुई मारपीट मामले को लेकर रविवार शाम दो अलग -अलग मामला दर्ज की गई है। तारापुर निवासी भवानी साहा ने थाने में कांड संख्या 47/ 20 दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि गाँव के ही नन्दलाल साहा , कुंती देवी , राजेन्द्र साहा , फूलो बेवा , बसन्ती देवी ,अंजना देवी व कमल साहा मिलकर मेरे मिट्टी के घर की दीवाल को बलपूर्वक तोड़ रहा था। इसका विरोध करने पर सभी ने मारपीट किया। इसके बाद लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया। परिवार के अन्य सदस्य आने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। परिवार के लोगो द्वारा मुझे इलाज के लिए सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर कांड संख्या 48/ 20 मामले में तारापुर निवासी बसन्ती देवी ने आरोप लगाई है कि घर निकट सार्वजनिक कूप है। जिसका पानी हम सभी सेवन करते है। भवानी साहा के घर से गन्दा पानी बहकर कूप की और आता है। इसको लेकर मना करने पर भवानी साहा , भोला साहा व राजकुमारी ने मिलकर गाली- गलौज करते हुए छेनी से मेरे सर में मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया की दोनों विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर मामले की सघन जाँच की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें