ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के प्रखण्ड क्षेत्र में जेएसएलपीएस के द्वारा कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही सखी मंडल की दीदी किचन के माध्यम से शनिवार को 931 पुरुष एवं महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भोजन करवाया गया।पिछले 2 महीनो से प्रखण्ड क्षेत्र के 10 पंचायतों में 16 दीदी किचन का संचालन सखी मंडल की दीदी कर रही है।जिसमें निशवार्थ भावना से
असहाय,भूखे,विधवा,दिव्यांग,गरीब तबके के लोग एवं रोजमर्रा से परेशान बोरोजगार मजदुर को दोपहर का ताजा भोजन का वितरण किया जा रहा है।जहाँ प्रतिदिन करीब 1000 लाभुकों को भोजन सखी मंडल के दीदी किचन के माध्यम से खिलाया जा रहा है।
जिला प्रशासन के पहल पर दूसरे राज्य से आए प्रवासी श्रमिकों को पाडेरकोला 47, डुमरचिर में 11 प्रवासी मजदूरों को स्वादिष्ठ भोजन तीन वक्त का सुबह,दोपहर,शाम को खाना खिला रही है।इस पुरे गतिविधियों में जेएसएलपीएस के सदस्य इस कार्यक्रम के संचालन में प्रतिदिन लगे रहते है।जिनमे बीपीएम प्रदीप कुमार,वाईपी सुमीत कुमार,बीपीओ राजेश कुमार,बीएपी सुचित्रा माल तथा समस्त कम्युनिटी कॉर्डिनेटर, आईपीआरपी इस कार्य में लगे हुए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें