Pakur News: भुटभूटिया गाड़ी एवं बाइक के टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के समीप हिरणपुर पाकुड़ मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह 6 बजे बाइक व भूटभूटीया की आमने सामने भिडंत हो गई जिससे बाइक चालक गभीर रूप से जख्मी होने पर घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथिगड़ निवासी फिलिफ़ टुडू (30) अपने बाइक से पाकुड़ की जा रहा था।की पाकुड़ की ओर से आ रही छड़ लोड भूटभूटीया आमने सामने टकरा गई जिसमे बाइक चालक के बांये हाथ के अँगुली कट कर अलग हो गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया वही भुटभूटिया चालक मौके से भाग निकला।वही घायल को ग्रमीणों की मदद से हिरणपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहाँ इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सोनाजोडी स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इसकी सूचना मिलते ही थाना के एसआई शेलेंद्र नायक अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर बाइक और भुटभूटिया को जब्त कर मामले की छान बिन में जुट गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें