ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर सोमवार को डीडीसी रामनिवास यादव ने प्रखंड के जयनगरा गांव स्थित मनरेगा योजना अंतर्गत नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत निर्माण किए जाने वाले नाले का अवलोकन किया। डीडीसी ने उक्त नाले को स्वीकृत कराने के लिए पंचायत के मुखिया, साचिव तथा रोजगार सेवक को यथाशीघ्र ग्राम सभा कर योजना को शुरू करने का निर्देश दिया गया। डीडीसी के गांव पहुंचते ही दर्जनों ग्रामीणों ने डीडीसी से पंचायत के रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत किया। तथा मनमानी करने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत सुन डीडीसी ने रोजगार सेवक को जमकर फटकार भी लगाया। उन्होंने बहार से आये हुए प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द जॉब कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि बाहर से आए हुए मजदूरों को काम मिल सके. वही जिन मजदूरों का जॉब कार्ड नहीं है। वैसे (58) मजदूरों का तुरंत जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। डीडीसी रामनिवास यादव ने बताया कि नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के जयनगरा गांव में नाले का गाद को साफ कर नाले का निर्माण किया जाना है। उक्त नाले का अवलोकन कर बीडीओ को नाला स्वीकृत कराने का निर्देश दिया गया है। डीडीसी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्य में फंसे सभी मजदूर अब अपने अपने घर लौट आए हैं अब उन्हें रोजगार से जोड़ना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में इन मजदूरों के लिये मनरेगा योजना वरदान के रूप में साबित हो रही है। सभी को योजना से जोड़ने की तैयारी हो रही है। मौके पर डीडीसी के आलावे महेशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, सहायक अभियंता भूतनाथ रजक, बीपीओ अजय गुप्ता, रिजवान फारुकी, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, रंजीत मंडल, ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें