ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया मोटरयान निरीक्षक रजनीकांत सिंह ने शुक्रवार को पाकुड़िया-दुमका मुख्य पथ पर पत्थर चिप्स लदे आठ ट्रकों की जांच पड़ताल की. जांच के दौरान वाहनों में चालान नही मिले तथा ओवरलोड भी पाया गया।इधर जांच के दौरान ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। एमबीआई श्री सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पाकुड़िया-दुमका पथ से ओवरलोड ट्रकों का परिचालन किया जा रहा है साथ ही बिना माइनिंग चालान का परिवहन किया जा रहा है। शिकायत पर औचक जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जांच के क्रम में वाहनों में क्षमता से अधिक तथा बिना माइनिंग चालान के परिवहन किया जा रहा है. इस सिलसिले में वाहन चालकों को लीगल नोटिस थमाया गया है और कहा गया है कि वह 1 सप्ताह के अंदर कार्यालय पहुंचकर अपने कागजातों की जांच करा लें।श्री सिंह ने बताया कि वाहनों के औचक जांच अभियान लगातार चलेगा. यदि बिना माइनिंग चालान तथा ओवरलोड के परिवहन की जाती है तो कड़ी कार्रवाई होगी।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें