Pakur News: हिरणपुर डायन प्रथा के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर डायन प्रथा के आरोपी लखनपुर निवासी अनोज कुमार साहा उर्फ उमेश साहा को थाना प्रभारी बृजमोहन राम के नेतृत्व में एएसआई अशोक सिंह आदि पुलिस बल के द्वरा रविवार देर शाम उनके आवास से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। बताते चले कि थाना क्षेत्र के लखनपुर गाँव में 28 मई को गरीब बृद्धा विनती बेवा( 70) ने डायन के आरोप लगाते हुए।गांव के ही अनोज कुमार साह उर्फ उमेश कुमार साह के द्वारा गम्भीर रूप से मार पीट कर देने व डायन के आरोप प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या-42/20 में विभिन्न धाराओं के साथ थाना में मामला दर्ज कराई थी।जिसके बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि कांड संख्या-42/20 की आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था ।अभियुक्त को उनके आवास से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें