ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के पठारी क्षेत्र में स्थित जनजाति बहुल सुदूर सोगले पहाड़िया टोला में इन दिनों पीने के स्वच्छ पेयजल को लेकर ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । प्रखंड के पालियादाहा पंचायत अंतर्गत आनेवाले इस गांव की आबादी लगभग तीन सौ लोगों की है । यहां पूर्व में लगे चापानल जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण महीनों से बंद पड़े हुए हैं । मजबूरन लोग या तो दूसरे गांव से पानी लाकर पीने को बाध्य हैं । या फिर इसी गांव में स्थित एक पुराने कूप का पानी पीने को मजबूर हैं । इस गांव के कई ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पानी की घोर किल्लत है । इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गई लेकिन अबतक गांव के पेयजलापूर्ति की समस्या का ठोस समाधान नही किया जा सका है । इधर इस बाबत पंचायत के मुखिया दाऊद मरांडी ने बताया कि इस गांव में साधारण चापानल सफल नही हो पा रहा है । क्योंकि गांव पहाड़ी पर स्थित है । यहां जलस्तर काफी नीचे चला गया है । उन्होंने बताया कि यहां डीप बोरिंग कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को सूचित कर जल्द पेयजलापूर्ति हेतु डीप बोरिंग करने की मांग की गई है । जिसके उपरांत यहां पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी । बहरहाल वर्तमान में सोगले पहाड़िया टोला वासी कुएं के पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें