ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में (21) वर्षीय विवाहिता महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है। उक्त घटना बीते 25 जून की रात 12 बजे की है। इस घटना को लेकर पीड़िता सह वादिनी ने बीते कल शनिवार देर शाम महेशपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही नसीम अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 25 जून की रात 12 बजे घर के बाहर जैसे ही निकली पड़ोसी नसीम अंसारी ने पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना को लेकर गांव में पंचायती होनी थी जिस कारण थाना में आवेदन देने में देर हुआ। घटना को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर आरोपित नसीम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हर एक बिंदु मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें