ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम-अमड़ापाड़ा मुख्य पथ के पीपरजोरी गांव के समीप शनिवार को अज्ञात कोयला लदे हाईवा के चपेट में आने से मवेशी के एक बछड़े की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। उक्त घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए बछड़े के मालिक रफाएल सोरेन ने बताया कि उसके मावेशी के छोटे बछड़े सड़क किनारे से जा रहा था। इसी दरम्यान एक अज्ञात कोयला लदे हाईवा चालक द्वारा बछड़े को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गया। जिससे घटनास्थल पर ही बछड़े की मौत हो गई। लगभग एक घंटे सड़क जाम रहने के बाद कोल कंपनी के तरफ से उचित मुआवजा मिलने के बाद सड़क जाम हटाया गया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें