ग्राम समाचार, पाकुड़। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेन्जर्स एसोसिएशन,हावड़ा मंडल-सह-पाकुड़ के अध्यक्ष हिसाबी राय ने केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से पाकुड़-साहेबगंज-खाना जंक्शन लूप लाइन रेलखंड से होकर पाकुङ-साहिबगंज-भागलपुर की ओर जाने वाली दो एक्सप्रेस एवं चार सवारी गाड़ियों को स्थाई रूप से रद्द करने की योजना को रोकने की गुहार लगाई है।इजरप्पा के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को किए गए पत्राचार में कहा है कि मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक,पूर्व रेलवे, कोलकाता श्री के•एन•चंद्रा ने रेल मंत्रालय के प्रधान कार्यपालक निदेशक को पत्राचार कर इस रेलखंड की छः गाड़ियों को स्थाई रूप से रद्द करने की अनुशंसा किया है।जिसमें सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस,सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस,बर्धमान-मालदा पैसेंजर,हावड़ा राजगीर फास्ट पैसेंजर,बर्धमान-तीन पहाड़ पैसेंजर,रामपुरहाट बङहरवा- पैसेंजर प्रमुख है। इस पर इजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि विगत कई दशकों से रेलवे के आम बजट में इस रेलखंड को कोई ट्रेन नहीं मिला और बार-बार रेलवे से मांग करने पर भी कोई भी गाड़ियों का ठहराव पाकुड़ में नहीं दिया गया पर पाकुङ से यात्री मद में एक करोड़ और कोयला पत्थर ढुलाई से दो सौ करोड़ राजस्व देने वाला पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली छः ट्रेनों को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह यहां के आम जनों के समझ से परे हैं।यहां के यात्रियों के लिए सबसे दुखदः है कि इस क्षेत्र में सड़क परिवहन व्यवस्था एवं सरकारी परिवहन सेवा लगभग नगण्य है, जहां यात्री सिर्फ रेलवे के ऊपर ही निर्भर है।स्थाई रूप से रेल बंद होने पर क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस हेतु केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा से इस क्षेत्र के आम जनों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यात्री गाड़ियों का परिचालन स्थाई रूप से रद्द करने जैसी योजना को रोकने हेतु गुहार लगाई है तथा इस पर पहल रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से करने का निवेदन ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेन्जर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल-सह- पाकुड़ के द्वारा किया गया है। पत्राचार के उपरांत फोन पर वार्ता के क्रम में श्री मुंडा ने कहा कि इजरप्पा द्वारा किए गए पत्राचार के आलोक में इस गंभीर विषय पर वे स्वयं रेलमंत्री एवं रेल बोर्ड के अध्यक्ष वार्ता करेंगे ताकि इस क्षेत्र की जनता को परेशानियों को भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके,और मिल रही यात्री सुविधाओं में कोई कटौती न हो,साथ ही श्री मुण्डा ने यह भी कहा कि यात्री सुविधाओं से संबंधित इजरप्पा की सभी मांगों को रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के समक्ष रखुंगा।
ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें