ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर कोविड-19 के इस संकट के दौर में दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को वापस लाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने की रणनीति पर जिला प्रशासन के निर्देश पर महेशपुर प्रखंड प्रशासन अमल करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सभी पंचायतों में खेल के मैदानों का निर्माण करेगी। इस योजना में मनरेगा के तहत मानव दिवस का सृजन होगा।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें