मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर उपायुक्त ने बीडीओ,बीपीओ व कर्मियों पर जताई नाराजगी
ग्राम समाचार, पाकुड़। लाक डाउन अवधि में विभिन्न राज्यों से घर वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ना है। सभी प्रखंडों में इन श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत करने की प्रगति संतोषजनक नहीं है। अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य कर्मी इसमें तेजी लाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार तक शतप्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत करें। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहीं।उपायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों के जाब कार्ड निर्गत करने में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर नाराजगी जताई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में जितने भी प्रवासी मजदूर हैं उन्हें काम देना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए संबंधित कर्मी पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना के तहत सभी गांवों में योजनाओं को शुरू करें।
वही एक जून से शुरू पानी रोको, पौधा रोपो अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रखंडों को इन योजनाओं के तहत तेजी लाने को कहा। कहा कि जिसे जो लक्ष्य दिया गया है उसे शत प्रतिशत पूरा करें। प्रत्येक प्रखंड को दो सौ एकड़ में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण करनेका निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए स्थल चिन्हित करने को कहा। वहीं, प्रत्येक पंचायत में एक खेल का मैदान सुनिश्चित करने के लिए वीर शहीद फोटो खेल विकास योजना के तहत स्थल चिन्हित कर कार्य शुरू करने को कहा। उपायुक्त ने नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत डोभा आदि का निर्माण कार्य कराने को कहा। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी कर्मियों को प्रवासी श्रमिकों व आम जनों को तीनों योजनाओं के संबंध में जागरूक करने को कहा। ताकि वह योजनाओं के संबंध में जान सके और इसमें कार्य व अपने गांव में योजनाओं को लाने के लिए वह स्वयं भी आगे बढ़कर आएं। इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं टीसीबी समेत आदि के प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, डीपीएम जेएसपीएल प्रवीण मिश्रा, सभी बीडीओ, बीपीओ एवं कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें