ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के दमदमा पंचायत में सोमवार को चाइल्डलाइन सब सेंटर टेगोर सोसाइटी फ़ॉर रूरल डिप्लोपमेंट महेशपुर की ओर से मुखिया आमोदनी कोडाईन के द्वारा दस अनाथ बच्चों के बीच सूखा खाद्य सामग्री तथा साबुन वितरण किया गया। सूखा खाद्य सामग्री पाने वाले बच्चों में सूर्य पहाड़िया, सिपन कोड़ा, रंजीत कोड़ा, महालय कोड़ा, आसानी कोड़ा, मुगली कोड़ा, गणेश कोड़ा, अजुन कोड़ा, रिंकी कोड़ा, सुलेखा कोड़ा शामिल थे। बच्चों के बीच सूखा सामाग्री वितरण करते वक्त टीम सदस्य प्रकाश चंद्र घोष, सहिया ताशलिमा बेगम, नूरजहांन बीबी सहित अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें