ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सिविल सर्जन पाकुड डॉ रामदेव पासवान ने शनिवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र बंडीगा के अंतर्गत आने वाले घूरनी गांव में आई०आर०एस० कीटनाशक छिड़काव कार्य का स्थल निरीक्षण किया । इस दौरान निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने छिड़काव किए गए अधिकांश घरों के अंदर घुसकर बारीकी से छिड़काव की जांच की । साथ ही घरवालों एवं ग्रामीणों से भी छिड़काव के बाबत संबंधित फीडबैक प्राप्त किया । सिविल सर्जन द्वारा छिड़काव कर्मियों को मौके पर स्पष्ट निर्देश देते हुए घर के अंदर, बाहर के छज्जा जहां धूप नहीं पड़ता हो, दीवाल के दरारों में जरूर छिड़काव करवाने का कड़ा निर्देश दिया । साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को आई०आर०एस० कीटनाशक का छिड़काव अपने घर के सभी कमरों में आवश्यक रूप से करवाने की भी अपील । उन्होंने कहा कि इससे मलेरिया , कालाजार , डेंगू , चिकनगुनिया , फाइलेरिया , जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी अन्यान्य बीमारियों से बचा जा सकता है । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार, कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर संजय मुर्मू, सहिया साथी प्रमिला हांसदा, सहिया नीलू सोरेन सहित अन्य छिड़काव कर्मी उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें