Pakur News: अमड़ापाड़ा सीएचसी में एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की गई
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की गई। बैठक कालाजार राज्य प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. भागवत मरांडी, सीएस डॉ.रामदेव पासवान एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी की उपस्थिति में कई गई। उक्त बैठक में फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। बैठक कालाजार के लिए आईआरएस का छिड़काव को लेकर की गई। डॉ. भागवत मरांडी ने बताया कि कालाजार कीटनाशक दवा का छिड़काव सही समय में शुरू किया गया था।बीच मे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लागू होने के कारण कालाजार कीटनाशक छिड़काव रोक दिया गया था।जब पता चला कि कोरोना हमारी जिंदगी से खत्म नहीं होने वाला हैं। हालांकि कालाजार संक्रमण को रोकना भी जरूरी हैं. मानसून से पहले आईआरएस का छिड़काव बहुत ही जरूरी हैं। आईआरएस का छिड़काव नहीं होने से कालाजार का केस बढ़ सकता हैं. दिसंबर तक कालाजार कीटनाशक दवा का छिड़काव को पूरा करने मुशिकल हो जाएगा. आईआरएस का असर लगभग ढाई महीने का होता हैं. इस दौरान कोई भी मक्खी, बालू मक्खी मर जाता हैं।आईआरएस का छिड़काव लॉकडाउन के बाद प्राथमिकता के अनुसार ज्यादा संक्रमण चिन्हित वाले क्षेत्रों में किया जा रहा हैं।इसके बाद वगत तीन साल से नहीं मिलने वाले चिन्हित क्षेत्रों में किया जाएगा. कालाजार छिड़काव दल द्वारा भी कोरोना संदिगध को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें